ऑस्कर इतिहास के चौंकाने वाले फैसले और विवादित घटनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

आइए बताते हैं ऑस्कर से जुड़े कुछ विवादित फैसलों के बारे में

Image Source: @theacademy

साल 1999 में शेक्सपियर इन लव फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिला था

Image Source: imdb

इस फैसले से फैंस हैरान हो गए थे क्योंकि उन्हें लगता था सेविंग प्राइवेट रयान फिल्म ज्यादा अच्छी है

Image Source: imdb

सन 2017 में मूनलाइट फिल्म ने अवार्ड जीता था और इस फिल्म में ला ला लैंड को पछाड़ दिया था

Image Source: imdb

ऑस्कर अवार्ड में गलती से ला ला लैंड का नाम अनाउंस कर दिया गया था लेकिन जीता मूनलाइट फिल्म ने था

Image Source: imdb

सन 2006 में क्रैश फिल्म ने बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ब्रॉकबैक माउंटेन का ऑस्कर अवार्ड जीता था

Image Source: imdb

जूरी के इस फैसले पर भी लोगों में सवाल खड़े किए थे जिसमें खूब बवाल हुआ था

Image Source: imdb

वैसे तो ऑस्कर अवार्ड मिलना किसी भी फिल्मी सितारे के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है

Image Source: imdb

लेकिन साल 1973 में मर्लिन ब्रैंडो ने सभी को शॉक्ड कर दिया था

Image Source: imdb

दरअसल एक्टर ने द गॉडफादर फिल्म के लिए पुरस्कार लेने से साफ इनकार कर दिया था

Image Source: imdb

ऑस्कर अवार्ड साल 2022 में विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था इस पर खूब बवाल हो गया था

Image Source: youtube grab