किसने और क्यों इस एक्ट्रेस को मारकर इन्हीं के घर में दफना दिया था, डेढ़ साल बाद खुला राज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @pinterest

लैला खान ने अपने करियर की शुरूआत 2002 में कन्नड फिल्म मेकअप से की थी

Image Source: @pinterest

इसके बाद उन्हें राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'वफा ए डेडली लव स्टोरी' से पहचान मिली

Image Source: @pinterest

ये फिल्मों तो फ्लॉप रही, लेकिन फिल्म के बोल्ड दृश्यों की वजह से लैला खान ने अपनी पहचान बनाई

Image Source: @pinterest

साल 2011 में जब परवेज टाक ने लैला खान, मां सेलिना और परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या कर दी थी

Image Source: @pinterest

परवेज टाक, लैला खान की मां सेलिना का तीसरा पति था

Image Source: @pinterest

तब लैला की मां के पहले पति नादिर शाह पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी

Image Source: @pinterest

इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए परवेज टाक को गिरफ्तार किया तो हत्या के राज से पर्दा उठा

Image Source: @pinterest

दरअसल, परवेज ने लैला खान और उनकी मां शेलिना खान समेत परिवार के अन्य लोगों की हत्या कर उनके शव को फार्म हाउस में गाड़ दिया था

Image Source: @pinterest

अभियोजन पक्ष ने कहा था कि संपत्तियों पर बहस के बाद टाक ने पहले सेलिना की और फिर लैला और उनके चार भाई-बहनों की हत्या कर दी

Image Source: @pinterest