सलमान और अक्षय नहीं ये 3 फिल्में करने वाल ये एक्टर है सबसे ज्यादा अमीर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: girishkumart\Instagram

बॉलीवुड में एक्टर अपने एक्टिंग के लिए काफी पैसा चार्ज करते हैं

Image Source: girishkumart\Instagram

इंडस्ट्री के कई एक्टर्स की नेट नर्थ 1000 करोड़ रुपये से भी ऊपर है

Image Source: girishkumart\Instagram

लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर है जिसने सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया है

Image Source: girishkumart\Instagram

मगर आपको बता दें कि वो सलमान खान और अक्षय कुमार से भी ज्यादा अमीर है

Image Source: girishkumart\Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है तो अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2700 करोड़ रुपये है

Image Source: filmygalaxy\Instagram

हम बात कर रहें है रमैया वस्तावैया से डेब्यू करने वाले गिरीश कुमार तौरानी की

Image Source: girishkumart\Instagram

गिरीश फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे हैं और साल 2013 ये फिल्म आई थी

Image Source: girishkumart\Instagram

अब गिरीश अपने पापा और चाचा के साथ बिजनेस संभालते हैं, गिरीश कुमार की नेट वर्थ 4700 करोड़ रुपये है

Image Source: girishkumart\Instagram

गिरीश कुमार तौरानी साल 2016 में एक्टिंग को छोड़कर अपने पापा की कंपनी में सीओओ की पोस्ट पर काम कर रहे हैं

Image Source: girishkumart\Instagram