कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानी सृति झा आज अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं

सृति झा टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं

सृति झा ने बालिका वधू में डॉक्टर गंगा की भूमिका निभाई थी

सृति झा नचले वे जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं

वह एक्सेसोराइज़ इंडिया, बेलेज़ा, कल्कि की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं

सृति झा लीड रोल अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्ड अवार्ड्स जीत चुकी हैं

सृति झा को वूमेन अचीवर्स अवार्ड, पसंदीदा बहू के लिए जी रिश्ते अवार्ड्स मिला है

एक्ट्रेस ने साल 2007 में धूम मचाले धूम से शुरुआत की थी

शो में उन्हें विक्रांत मैसी की गर्लफ्रेंड के रोल में देखा गया था

सृति झा की नेट वर्थ 41 करोड़ है