छावा एक्टर को मिलने वाली थी लुका छुपी, पर लक ने दिया था कार्तिक आर्यन का साथ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-kartikaaryan/vineet_ksofficial

कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी 2019 में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की केमिस्ट्री को खूब प्यार मिला था

Image Source: IMDb

लेकिन बहुत सारे लोग नहीं जानते कि इस फिल्म में कार्तिक से पहले मेकर्स की च्वाइस कोई और था

Image Source: insta-kartikaaryan

डिजिटल केमिस्ट्री से इंटरव्यू में बात करते हुए विनीत कुमार ने बताया

Image Source: insta-vineet_ksofficial

इस फिल्म के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन ये रोल कार्तिक आर्यन को मिल गया था

Image Source: insta-vineet_ksofficial

आगे कहा लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म मेरे एक दोस्त ने लिखी है

Image Source: insta-vineet_ksofficial

मेरे दोस्त ने मुझे इसकी स्क्रिप्ट दिखाई मुझे लगा फीडबैक के लिए दिखा रहा है

Image Source: insta-vineet_ksofficial

विनीत ने बताया जब लक्ष्मण उतेकर मुझसे मिले तो ऐसा लगा जैसा वे ये फिल्म मुझे ऑफर करना चाहते हैं

Image Source: insta-vineet_ksofficial

विनीत ने कहा मैं शॉक्ड था फिल्म को न करना मेरा बैड लक रहा

Image Source: insta-vineet_ksofficial