फिल्म के सेट पर शराब पी रहे थे धर्मेंद्र, रंगे हाथों पकड़ा था इस एक्ट्रेस ने

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने बताया था कि वे फिल्म शोले के सेट पर छिपकर शराब पीते थे

Image Source: @aapkadharam

आप की आदालत में एक्टर ने बताया कि एक बार उन्होंने 12 बोतल शराब पी ली थी

Image Source: imdb

साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार किसी फिल्मे के सेट पर

Image Source: imdb

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने उन्हें शराब पीते हुए पकड़ लिया था

Image Source: imdb

दरअसल धर्मेंद्र ने बताया एक दोपहर मुझे बीयर पीने का मन हुआ

Image Source: imdb

मैंने प्रोडक्शन टीम से कहा था कि बीयर को इस तरह से तैयार करें कि वह लस्सी जैसी दिखे

Image Source: imdb

जब मौसमी ने मुझे बीयर पीते देखा तो उसने पूछा अरे धर्मेंद्र यह क्या पीते हो

Image Source: imdb

मैंने झूठ बोला कि यह लस्सी है वो जानती थी कि मैं झूठ बोल रहा हूं

Image Source: imdb

उसने कहा अच्छा थोड़ी मुझे भी देना मुझे हंसी आ गई और मान लिया कि मैं बीयर पी रहा हूं

Image Source: imdb