मुस्लिम शख्स संग शादी करना चाहती थी हसीना, ऐसा था परिवार का रिएक्शन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: raodyness

किरण राव ने हाल ही में एएनआई के साथ बातचीत के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ किस्से शेयर किए थे

Image Source: raodyness

उन्होंने बताया की जब मैंने परिवार के सामने आमिर से शादी करने की इच्छा रखी तो परिवार शॉक्ड हो गया था

Image Source: raodyness

किरण ने कहा मेरे परिवार को लगता था की मैं काफी महत्वाकांक्षी हूं

Image Source: raodyness

किरण ने कहा आमिर ने कभी भी उनसे बदलाव करने को नहीं कहा था

Image Source: raodyness

उन्होंने कहा मेरे परिवार को लगा की आमिर से शादी करने के बाद मैं अपनी पहचान खो दूंगी

Image Source: raodyness

उन्होंने कहा आमिर हमेशा चाहते थे की मैं वैसी ही रहूं जैसे पहले थी

Image Source: raodyness

किरण ने कहा जब आप बहुत फेमस इंसान से शादी करते हो तो आप अपनी पहचान खो देते हो

Image Source: raodyness

उन्होंने कहा मुझे अपनी पहचान हासिल करने में काफी वक्त लग गया था

Image Source: raodyness

किरण ने कहा तलाक के बाद भी हम दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं

Image Source: raodyness