वजन घटाने की अफवाहों पर क्या बोले करण जौहर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: karanjohar

इन दिनों फिल्म डायरेक्टर करण जौहर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं

Image Source: karanjohar

उनके वजन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है

Image Source: karanjohar

कुछ लोगों का ये भी कहना है की करण ने ओजेम्पिक दवाई का इस्तेमाल अपने वजन घटाने के लिए किया है

Image Source: karanjohar

जिस पर करण ने आईफा 2025 में इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है

Image Source: karanjohar

उन्होंने बताया की मेरे वजन घटने के पीछे का कारण स्वस्थ रहना,सही खाना,योग करना है

Image Source: karanjohar

आगे कहा की उनके वजन घटाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका हेल्दी लाइफस्टाइल है

Image Source: karanjohar

लेकिन डायरेक्टर ने ओजेम्पिक की अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया है

Image Source: karanjohar

इसके बाद डायरेक्टर से उनके रुटीन के बारे में पूछा गया

Image Source: karanjohar

जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा की अगर मैंने ये बता दिया तो मैं अपना राज बता दूंगा

Image Source: karanjohar

नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स पर महीप कौर ने ओजेम्पिक जैसी दवाइयों का जिक्र किया था

Image Source: imdb

जिसके बाद से फिर ये अफवाह फैली थी की करण जौहर ने इसका इस्तेमाल किया है

Image Source: karanjohar

हालांकी डायरेक्टर ने अब क्लीयर कर दिया है,की उनके वजन घटने का कारण उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल है

Image Source: karanjohar