प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार स्पॉट हुए कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav manglani

कियारा और सिद्धार्थ शादी के दो साल बाद पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं

Image Source: insta-kiaraaliadvani

वहीं अब दोनों को साथ में एयपोर्ट पर स्पॉट किया गया है

Image Source: manav manglani

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: kiarax_shine

इस दौरान कियारा आडवाणी मल्टी कलर्ड मैक्सी ड्रैस में बेहद प्यारी लग रही हैं

Image Source: manav manglani

सिद्धार्थ मल्होत्रा वाइट टीशर्ट और जींस के साथ ब्राउन जैकेट में बेहतरीन लुक दे रहे हैं

Image Source: manav manglani

कपल का वीडियो देखने के बाद फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं

Image Source: manav manglani

बता दें इससे पहले कियारा को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट किया गया था

Image Source: insta-kiaraaliaadvani

कियारा और सिद्धार्थ ने साल 2023 में सात फेरे लिए थे

Image Source: insta-kiaraaliaadvani

कियारा आडवाणी 14 अगस्त को फिल्म वॉर 2 में नजर आने वाली हैं

Image Source: insta-kiaraaliadvani