कुत्ते की वजह से इस एक्टर का हुआ था तलक, शादी के 3 साल बाद ही हो गए थे पत्नी से अलग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sufisoul

आए दिन तलाक की खबरें आती रहती हैं, जिसकी वजह अक्सर लड़ाई-झगड़ा,या फिर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होता है

Image Source: abpliveentertainment

लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा भी एक्टर है,जिसका तलाक उसके एक शौक की वजह से हुआ

Image Source: sufisoul

हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर अरुणोदय सिंह हैं

Image Source: sufisoul

अरुणोदय सिंह घर में कुत्ते पालने के बहुत शौकीन हैं

Image Source: sufisoul

इन्होंने भोपाल में 13 दिसंबर 2016 में ली एल्टन के साथ रॉयल वेडिंग की थी

Image Source: leeanna.singh

लेकिन इनके इसी शौक के चलते उनका शादी के तीन साल बाद ही पत्नी से तलाक हो गया था

Image Source: sufisoul

एक्टर की जब ली एल्टन से शादी हुई थी,तो इस दौरान भी उनके पास कुत्ते थे

Image Source: sufisoul

आगे चलकर अरुणोदय की पत्नी को कुत्तों की आवाज से दिक्कत होने लगी थी

Image Source: leeanna.singh

जिसके चलते कुत्तों के शोर के कारण दोनों में भी झगड़े होने लगे

Image Source: sufisoul

लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे को साल 2019 में तलाक देने का ही फैसला ले लिया, और अलग हो गए

Image Source: sufisoul

आज एक्टर 42 साल के हो चुके हैं,और इसके बाद भी सिंगल हैं

Image Source: sufisoul