कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं

सोशल मीडिया पर कियारा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

इसमें उन्हें अरबाज खान के चैट शो पिंच में देखा जा सकता है

वीडियो में कियारा ने कहा था कि 2018 में उनके चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने की अफवाहें उड़ी थीं

उन्होंने अफवाहों के पीछे का सच बताया था

कियारा ने कहा था मैं किसी इवेंट के लिए गई थी

जो फोटोज बाहर आए उन्हें देखकर कमेंट आने लगे ओ इन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है

कियारा ने कहा था मैनें खुद अपना मेकअप किया था

जिसके कारण उनका चेहरा अलग लग रहा था

कियारा आडवाणी को जल्द ग्लोबल स्टार राम चरण के साथ फिल्म गेम चेंजर में देखा जाएगा