बॉलीवुड में धक–धक गर्ल के नाम से पॉपुलर हैं माधुरी दीक्षित

अदाकारा ऑडियंस से जबरदस्त प्यार कमाकर हजारों दिलों में राज करती हैं

हाल ही में माधुरी दीक्षित का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है

वैसे तो अदाकारा हर एक किरदार में अपनी छाप छोड़ देती हैं

लेकिन प्रेम प्रतिज्ञा के शूटिंग के दौरान उनके साथ कुछ हुआ जिस वजह से वह घबरा गई

दिग्गज एक्टर रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस के घबराहट की वजह का खुलासा किया

एक्टर को माधुरी के साथ ठेले पर मॉलेस्टेशन का सीन शूट करना था

बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन ने बताया सेट पर माधुरी मोलेस्टेशन सीन से घबरा गई थी

सीन को शूट करने के पहले एक्ट्रेस घबराहट में अंदर बैठी रो रही थी

रंजीत ने एक्ट्रेस को समझाया विलेन का रोल करने वाला इंसान बुरा नहीं होता, यह एक्टर्स का जॉब है

अभिनेता के समझाने पर धक–धक गर्ल आखिरकार इस सीन को करने के लिए राजी हुईं