इस वजह से कभी ऑटो में नहीं बैठीं खुशी कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: khushikapoor

खुशी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा को लेकर काफी चर्चा में हैं

Image Source: khushikapoor

ये फिल्म 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी

Image Source: khushikapoor

इस फिल्म में खुशी कपूर और आमिर के बेटे जुनैद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी

Image Source: khushikapoor

हाल ही में खुशी और आमिर लाफ्टर क्वीन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में भी पंहुचे थे

Image Source: khushi kapoor

खुशी से इस पॉडकास्ट में उनकी लाइफ से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे गए थे

Image Source: khushikapoor

उन्होंने जवाब में कुछ ऐसा बताया जिसको सुनकर भारती और हर्ष दोनों ही हैरान रह गए

Image Source: khushikapoor

उन्होंने बताया की वो कभी ऑटो में नहीं घूमी हैं

Image Source: khushikapoor

उन्होंने ये भी बताया की एक बार उन्होंने ऑटो लिया था लेकिन अपने घर के अंदर ही

Image Source: khushikapoor

हर्ष और भारती ने उनसे इसके पीछे का कारण पूछा

Image Source: khushikapoor

खुशी ने तब बताया की उनके पैरेंट्स ने कभी उन्हे ऑटो में बैठने की परमीशन नहीं दी

Image Source: khushikapoor

खुशी की इस बात ने हर्ष और भारती को हैरान कर दिया

Image Source: khushikapoor