इस बॉलीवुड सुपरस्टार के प्यार में पागल थीं कई हसीनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

दिलीप कुमार का नाम अपने दौर के चुनिंदा स्टार्स में शुमार हैं

Image Source: imdb

एक्टर के करीब जो भी आता वह अपने आप उनका दीवाना हो जाता

Image Source: imdb

दिलीप की जिंदगी में पांच बड़ी एक्ट्रेस आईं

Image Source: imdb

जिनमें से सिर्फ एक ही ने उनका अंतिम सांस तक साथ दिया

Image Source: imdb

कामिनी कौशल दिलीप कुमार की दीवानी थीं लेकिन एक्ट्रेस के परिवार वालों के कारण बात नहीं बनी

Image Source: imdb

दिलीप और मधुबाला की प्रेम कहानी 9 साल तक चली लेकिन एक फिल्म के विवाद के दौरान ये रिश्ता खत्म हो गया

Image Source: imdb

22 साल छोटी सायरा बानो ने दिलीप का आखिरी तक साथ दिया दोनों ने साल 1966 में शादी की थी

Image Source: imdb

एक्टर ने अपने ऑटोबायोग्राफी में लिखा अस्मा रहमान सिर्फ शोहरत के कारण उनके करीब आई थी इसलिए उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया

Image Source: imdb

दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला के अफेयर की खबरें उस समय की मैगजीन में खूब छपे थे

Image Source: imdb