दीवाली पार्टी में बाथरूम में क्यों छिपकर रोई थीं कैटरीना कैफ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना कैफ अपनी निजी जिंदगी को लेकर कम ही बात करती नजर आती हैं

Image Source: @katrinakaifk09

लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो दिवाली पार्टियों में कई बार छुपकर रोई हैं

Image Source: @katrinakaifk09

हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ऐसा क्या हुआ जिससे उनका दिल टूटा

Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना ने तब खुलकर कबूल किया कि वह वास्तव में दिवाली की कुछ पार्टियों में सार्वजनिक बाथरूम में रोई हैं

Image Source: @katrinakaifk09

इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड के फोन को चेक किया था

Image Source: @katrinakaifk09

उन्होंने इस दौरान सफाई दी की उन दिनों वो कम समझदार थीं

Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना ने कहा कि मैंने ऐसा अपने कम समझदार दिनों में किया है

Image Source: @katrinakaifk09

अब जब कि मैं और अधिक समझदार हो गई हूं, मैं कभी भी, कभी भी, कभी भी, फिर कभी ऐसा नहीं करूंगी

Image Source: @katrinakaifk09

यहां तक कि अगर कोई फोन खोलकर मेरे पास रखता है, तो भी मैं नहीं देखूंगी

Image Source: @katrinakaifk09