भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के हीरो बेटे ने रचाई प्रेग्नेंट एक्ट्रेस संग शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @angadbedi

अंगद बेदी एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व मॉडल हैं

Image Source: @angadbedi

वहीं उनके दिवगंत पिता भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्होंने 1966 से 1979 तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था

Image Source: @angadbedi

हाल ही में एक इंटरव्यू में, अंगद ने बताया कि कैसे उनके पिता ने अंगद के एक फैसले से आहत होने के बाद एक दशक से अधिक समय तक उनसे बात नहीं की थी

Image Source: @angadbedi

अंगद ने बताया कि कैसे उन्होंने 18 या 19 साल की उम्र में अपने बाल कटवाने का फैसला किया था

Image Source: @angadbedi

हालांकि, इससे उनके पिता को ठेस पहुंचाई, अंगद ने बताया कि वह बेदी हैं, जिन्हें गुरु नानक का प्रत्यक्ष वंशज माना जाता है

Image Source: @angadbedi

उनके पिता भी रंगीन पटका पहनते थे, इसलिए, अंगद के फैसले ने उनके पिता को परेशान कर दिया

Image Source: @angadbedi

बाद में जब अंगद अभिनेता बन गए तो रिपोर्ट्स का दावा है कि अमिताभ बच्चन ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने पिता और पुत्र के बीच सुलह कराई थी

Image Source: @angadbedi

2018 में नेहा धूपिया और अंगद ने दिल्ली के एक गुरूद्वारे में बेहद छोटे समारोह में शादी की थी

Image Source: @angadbedi

अंगद ने अचानक ही नेहा धूपिया से शादी कर ली थी, क्योंकि एक्ट्रेस मां बनने वाली थी

Image Source: @angadbedi