खुद को फिट रखने के लिए कैटरीना कैफ ने अपना रखा है 100 कदम का ट्रिक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना कैफ अपनी लाइफ स्टाइल और डाइट पर खास ध्यान देती हैं

Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना शरीर की जरूरतों के हिसाब से ही डाइट लेती हैं

Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना कैफ को आयुर्वेद पर काफी ज्यादा भरोसा है

Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना दिन में सिर्फ दो बार खाती हैं और आयुर्वेद में दिन में दो बार खाने को फिट रहने से जोड़ा गया है

Image Source: @katrinakaifk09

अपने हर मील के बीच कैटरीना 6 घंटे का फासला जरूर रखती हैं

Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना घर का खाना खाती हैं और बाहर जाती हैं तब भी अपना खाना कैरी करके जाती हैं जिससे वो फिट रहें

Image Source: @katrinakaifk09

कैटरीना काली किशमिश और सौंफ रोज खाती हैं, साथ ही सफेद पेठे का जूस भी जरूर पीती हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @katrinakaifk09

हर मील के बाद कैटरीना 100 कदम जरूर चलती हैं, इससे वेट लॉस में मदद मिलती है

Image Source: @katrinakaifk09

इसे आयुर्वेद में शतपावली कहा गया है जिससे कई फायदे मिलते हैं

Image Source: @katrinakaifk09