करवाचौथ पर लगेंगी सबसे ख़ास, जब ट्राय करेंगी एक्ट्रेस के ये हेयरस्टाइल्स करवाचौथ पर आप आलिया जैसे मैसी हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं दीपिका पादुकोण की तरह आप सिंपल सी छोटी को भी स्टाइलिश बना सकती हैं अनन्या जैसे सिंपल ब्लोड्राइड हेयर भी गजब के लगते हैं जाह्नवी की तरह आप हेयर एक्सेसरीज से भी बालों को सजा सकती हैं मॉडर्न लुक के लिए आप ऐसा हेयरस्टाइल भी रख सकती हैं हेयर बन भी ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर काफी अच्छा लगता है सुहाना जैसे वेवी हेयर लुक भी आजकल काफी ट्रेंडिंग है रॉयल लुक के लिए आप अपनी चोटी को ऐसे स्टाइल कर सकती हैं रश्मिका मंदना की तरह फूलों से भी बालों को सजा सकती हैं