शादी के सालों बाद भी मां नहीं बनीं ये हसीनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

मां बनने का एहसास बहुत ही प्यारा होता है, हर औरत चाहती है कि उसके जीवन में ये पल आए

Image Source: priyankachopra

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताने वाले हैं जो शादी के सालों बाद भी मां नहीं बन पाई

Image Source: jayapradaofficial

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से शादी की लेकिन दोनों की कोई संतान नहीं है

Image Source: imdb

रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी

Image Source: imdb

लेकिन एक साल के अंदर ही उनकी मौत हो गई थी जिसके चलते एक्ट्रेस कभी मां नहीं बन सकीं

Image Source: legendaryrekha

जया प्रदा की भी कोई संतान नहीं है उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया है

Image Source: jayapradaofficial

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ की भी शादी को काफी समय हो गया है लेकिन उनकी कोई संतान नहीं है

Image Source: sambhavnasethofficial

सायरा बानो ने एक्टर दिलीप कुमार से शादी की थी हालांकि सायरा कभी भी मां नहीं बन पाईं

Image Source: imdb

राखी सावंत ने दो शादियां की थी लेकिन एक्ट्रेस कभी मां नहीं बन पाईं

Image Source: rakhisawant2511