करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं

करिश्मा का पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में विवादों से गहरा नाता रह चुका है

1994 में आई राजा बाबू के एक गाने पर जमकर विवाद हुआ था

फिल्म में एक गाना था सरकाए लो खटिया जाड़ा लगे

इस गाने के बोल को लेकर जमकर विवाद हुआ था, इसे अश्लील करार दिया गया था

हालांकि तब भी ये गाना काफी हिट हुआ था

साल 1994 में आई आतिश फिल्म में करिश्मा ने एक बड़ा फैसला लिया था, जिससे सुर्खियों में छा गई थीं

दरअसल, करिश्मा ने एक गाने में मिनीस्कर्ट पहनने से मना कर दिया था

करिश्मा के इस फैसले का डायरेक्टर को काफी बुरा लगा था

डायरेक्टर ने कहा कि मिनीस्कर्ट पहने में दिक्कत है लेकिन सरकाए लो खटिया जैसा वल्गर गाना करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई