योद्धा में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली राशी खन्ना सुर्खियों में हैं

दरअसल राशि ने हैदराबाद में नया आलीशान घर लिया है

उन्होंने हालही में अपने परिवार और दोस्तों के साथ गृह प्रवेश समारोह संपन्न किया

जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं

तस्वीरों में एक्ट्रेस को इंडियन ऑउटफिट में गृह प्रवेश करते हुए देखा गया है

उनके साथ राशी की मां और कुछ करीबी रिश्तेदार भी हैं

तस्वीरें लीक होने के बाद से फैंस एक्ट्रेस की इतनी सफलता हासिल करने की तारीफ कर रहे हैं

बता दें कि राशि का ये तीसरा अपना घर है

उन्होंने पहले भी हैदराबाद में दो घर खरीदे थे

एक्ट्रेस ने पहला घर 2015 और दूसरा 2017 में खरीदा था

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही विक्रांत मैसी संग द साबरमती में नजर आएंगी