मां की जिद पड़ी करिश्मा पर भारी, होने लगी थी ब्लीडिंग!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @therealkarismakapoor

करिश्मा कपूर ने परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और उनके इस फैसले पर उनकी मां यानी बबीता ने उनका साथ दिया था

Image Source: @therealkarismakapoor

लेकिन, एक बार उनके एक फैसले के चलते करिश्मा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी

Image Source: @therealkarismakapoor

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उस घटना का खुलासा किया जब बबीता के एक फैसले के चलते करिश्मा के पैरों से खून निकलने लगा था

Image Source: @therealkarismakapoor

गणेश आचार्य ने बताया कि कैसे करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर ने 'गोरिया चुरा ना मेरा जिया' की शूटिंग में बड़ा रोल निभाया

Image Source: @therealkarismakapoor

गोविंदा जी का सोलो था, लेकिन बबीता जी आ के बोलीं कि 'ये सोलो क्यों कर रहा है?' मैंने कहा कि वो करिश्मा ने शॉर्ट पैंट पहनी है, घुटने का मूमेंट है

Image Source: @therealkarismakapoor

इस पर बबीता जी ने कहा- वो करेगी, क्यों नहीं करेगी, आप दिखाओ उसको, कराओ

Image Source: @therealkarismakapoor

अब उनसे इतना डर था कि मैंने असिस्टेंट से बोलकर करिश्मा को करा दिया और बेचारी वो खुद भी कुछ नहीं बोल पाईं

Image Source: @therealkarismakapoor

वो सेम शॉर्ट पैंट और वो घुटने पे

Image Source: @therealkarismakapoor

गणेश आचार्य ने आगे बताया कि इस गाने की शूटिंग के चलते करिश्मा के घुटने छिल गए थे और खून निकलने लगा था

Image Source: @therealkarismakapoor