करिश्मा कपूर की प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी रही, लेकिन पर्सनल परेशानियों से भरी रही

करिश्मा कपूर का जब तलाक हो रहा था उस वक्त वो लाइफ के बुरे फेज से गुजर रही थीं

लेकिन इस मुश्किल वक्त में करिश्मा का साथ उनके परिवार ने दिया था

करिश्मा की बहन करीना कपूर ने कभी भी पब्लिक प्लैटफॉर्म पर इस बारे में बात नहीं की

लेकिन करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने उनके एक्स पति संजय कपूर को थर्ड क्लास आदमी कहा था

करिश्मा के पिता रणधीर ने कहा था कि हर कोई हमारी साख जानता है, हम कपूर्स हैं

हमें किसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है

करिश्मा के पिता ने कहा- हमें न केवल पैसा मिला है बल्कि हमारे टैलेंट ने हमारा साथ दिया है

उसी वक्त करिश्मा के पिता ने कहा था कि संजय एक थर्ड क्लास आदमी है

करिश्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों मर्डर मुबारक को लेकर चर्चा में हैं