दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां हॉस्पिटल में एडमिट हैं

खबर है कि चरण कौर को चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है

और किसी भी समय उनके घर किलकारी गूंज सकती है

पंजाब केसरी के मुताबिक चरण कौर जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं

58 साल में चरण कौर IVF के जरिए प्रेग्नेंट हुई थीं

जिसकी जानकारी सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह खुद दी थी

एकलौते बेटे के मर्डर के बाद से दोनों काफी पड़ गए थे

और एक वारिस की चाह में दोनों ने IVF से बच्चा पैदा करने का सोचा

करीब दो साल पहले सिद्धू मूसेलवाला की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी

जिसके बाद से ही उनके माता पिता गहरे सदमे में थे