ऑफिशियल करने से पहले ही करीना कर चुकी थी सैफ संग गुपचुप शादी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ABP NEWs

करीना कपूर और सैफ अली खान ने अक्टूबर 2012 में शादी की थी

Image Source: insta-world_of_brides_

हिंदुस्तान टाइम्स के पुराने इंटरव्यू में करीना अपनी शादी को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं

Image Source: insta-world_of_brides_

करीना बता चुकी हैं उन्होंने पहले से ही सैफ से गुपचुप शादी कर ली थी

Image Source: insta-fableandmane

उन्होंने कहा था कि शादी हो चुकी है बस इसे वैलेड करना बाकी है

Image Source: insta-kareenakapoorkhan

इस दौरान जब करीना से हनीमून के बारे में सवाल किया गया तब

Image Source: insta-kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने कहा हम पहले से ही हर दूसरे दिन छुट्टियों पर जा रहे हैं

Image Source: insta-kareenakapoorkhan

आगे कहा मेरा दोस्त अर्जुन कहता है अबकी बार अगर छुट्टी पर गए तो ये आपका 250वां हनीमून होगा

Image Source: insta-kareenakapoorkhan

बॉलीवुड में मैरेड एक्ट्रेस होना सही है या गलत के सवाल पर करीना ने कहा मेरी सास को देखें

Image Source: insta-cine_fiesta_

मेरे लिए मेरी सास शर्मिला टैगोर सबसे बड़ी प्रेरणा हैं उनका सबसे अच्छा काम शादी के बाद था

Image Source: insta-nevantamedia