अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक है

और कभी खुशी कभी गम उनकी सबसे पॉपुलर मूवीज में से एक है

उस मूवी में उनके किरदार और एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी

और उसी का एक सीन था जिसको नैचुरली प्ले करने के लिए उन्होंने बड़ा कदम उठाया था

सीन शाहरुख का था जब वो शादी के लिए पिता की रजामंदी मांगने आए होते हैं

तब अमिताभ का एक काफी तगड़ा डायलॉग है जो काफी पॉपुलर भी है

डायलॉग था कि तुम मेरे औलाद नहीं हो सकते. या फिर तुम मेरा खून नहीं'

इस सीन को देख कर कईं लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे

लेकिन इसे नैचुरली करने के लिए अमिताभ ने घरवालों से तीन दिन तक बात नहीं थी

जया बच्चन ने भी अमिताभ की इस बात पर परेशानी जताई थी