इस हसीना ने 5000 से बनाई 620 करोड़ की प्रॉपर्टी, शोहरत मिलते सुपरस्टार्स को दिखाया ठेंगा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @priyankachopraind

‘देसी गर्ल’ के नाम से दुनिया भर में पहचान बनाने वालीं प्रियंका ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक शानदार सफलता हासिल की है

Image Source: @priyankachopraind

आम लोगों की तरह उन्हें भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था

Image Source: @priyankachopraind

प्रियंका ने अपने करियर पीक पर सलमान खान और आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने से मना कर दिया

Image Source: @priyankachopraind

प्रियंका की पहली सैलरी के बारे में बता करें तो, प्रियंका ने करियर के शुरुआती बेहद कम सैलरी के साथ किया था

Image Source: @priyankachopraind

फिल्मफेयर के मुताबिक, उनकी पहली सैलरी केवल 5,000 थी. भले ही प्रियंका की सैलरी बेहद कम थी

Image Source: @priyankachopraind

लेकिन उन्होंने मुश्किल से मुश्किल सीमाओं को पार किया दुनिया भर के दर्शकों पर कब्जा किया

Image Source: @priyankachopraind

मनी कंट्रोल के अनुसार, 2023 के आकंड़ों के हिसाब से उनकी कुल संपत्ति 75 मिलियन डॉलर (620 करोड़ रुपये) है

Image Source: @priyankachopraind

डेलीहंट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका हॉलीवुड फिल्मों के लिए 41 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं

Image Source: @priyankachopraind

वहीं हिंदी फिल्मों के लिए 20-25 करोड़ लेती हैं. हॉलीवुड में टीवी सीरीज़ के लिए प्रति एपिसोड 2-4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं

Image Source: @priyankachopraind