केसरी 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसके ऊपर भड़के अक्षय कुमार-करण जौहर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: akshaykumar

केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है

Image Source: akshaykumar

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी

Image Source: akshaykumar

इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाया गया है

Image Source: imdb

इसी के चलते हाल ही में एक प्रेस मीट में करण जौहर अपनी टीम के साथ शामिल हुए थे

Image Source: karanjohar

सोशल मीडिया पर जनरल डायर की ग्रैंडडॉटर कैरोलिन का एक बयान वायरल हो रहा है जिस पर लोग भड़क रहे हैं

Image Source: karanjohar

करण जौहर और अक्षय कुमार भी गुस्से से आग बबूला हो गए

Image Source: karanjohar

कैरोलिन डायर वायरल वीडियो में कहती दिख रही हैं कि जलियांवाला हत्याकांड में जितने लोग भी मरे थे वो लुटेरे थे

Image Source: imdb

जिस पर करण जौहर भड़क उठे और कहा कि मैंने वह वीडियो देखी है

Image Source: karanjohar

एक भारतीय या इंसान के तौर पर जो भी यह वीडियो देखेगा उसका खून खौल उठेगा

Image Source: karanjohar

करण आगे पूछते हैं कि वो इतने बड़े हत्याकांड के लिए ऐसा कैसे बोल सकती हैं?उनकी हिम्मत कैसे हुई?

Image Source: karanjohar

करण आखिर में कहते हैं कि मैं उन्हें नहीं जानता, न उनसे मिला हूं, और मिलना भी नहीं चाहता

Image Source: karanjohar

अक्षय कुमार ने भी कैरोलिन के बयान पर गुस्सा निकाला

Image Source: akshaykumar