कपिल शर्मा को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश खन्ना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

एक्टर मुकेश खन्ना अपने बेबाक कमेंट्स के लिए जाने जाते हैं

Image Source: INSTA/mamaraazzi

हाल ही में अनसेंसर्ड विद शार्दुल पॉडकास्ट में एक्टर मुकेश ने इंटरव्यू दिया

Image Source: INSTA/ iammukeshkhanna

इस बार उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा को नापसंद करने को लेकर बात कही

Image Source: INSTA/kapilsharma

जिसमें उन्होंने कहा कि कपिल नया नया पैदा हुआ है

Image Source: INSTA/iammukeshkhanna

साथ ही एक अवॉर्ड फंक्शन में कपिल पर बदतमीजी करने का आरोप भी लगाया

Image Source: INSTA/kapilsharma

उन्होंने कहा जबकि दूसरे एक्टर्स उनका कितना सम्मान करते हैं

उन्होंने कहा डर्टी जोक्स होने से कपिल शो में जाने से मना कर दिया था

Image Source: INSTA/kapilsharma

मुकेश खन्ना बीआर चोपड़ा के महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से लोगों के दिलों पर छा गए

Image Source: INSTA/iammukeshkhanna

तो वहीं मुकेश ने टीवी पर शक्तिमान के किरदार से घरों में अपनी पहचान बनाई

Image Source: INSTA/iammukeshkhanna