अर्जुन प्रताप ने सारा अली खान से रिश्ते पर किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: bajwaarjun

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अर्जुन प्रताप काफी चर्चा में है

Image Source: bajwaarjun

दरअसल रूमर्स फैले हुए हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं

Image Source: bajwaarjun

हाल ही में दोनों साथ में वेकेशन पर गए थे

Image Source: bajwaarjun

जिसके बाद से ही इनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थी

Image Source: bajwaarjun

अब वहीं अर्जुन प्रताप ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की

Image Source: bajwaarjun

सारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा ने हेशा चिमाह के साथ इंटरव्यू किया था

Image Source: bajwaarjun

वहीं उन्होंने ने बताया कि, लोग सिर्फ अपना काम कर रहे हैं दूसरे क्या लिख रहे हैं या क्या कह रहे हैं

Image Source: bajwaarjun

मैं इन सब पर ध्यान देने के बजाय अपने करियर पर ध्यान दे रहा हूं

Image Source: bajwaarjun

इसलिए लोग जो भी लिख रहे हैं, ये उनका काम है वो अपना काम कर रहे हैं ये सब चीजें मुझे परेशान नहीं करती हैं

Image Source: bajwaarjun