'ऐसी तो कोई मित्रता नहीं है', कंगना ने सलमान के लिए ऐसा क्यों कहा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/kanganaranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर कहा ऐसी तो कोई मित्रता नहीं है

Image Source: instagram/kanganaranaut

दरअसल कंगना ने पिछले दिनों शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में ये बात कही

Image Source: instagram/newsbookofficialpage

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या सलमान खान उनके अच्छे मित्र हैं तब कंगना ने पूछा मित्र की क्या डेफिनेशन होती है

Image Source: instagram/kanganaranaut

शुभांकर ने जबाव दिया जो आप के सुख दुख में साथ खड़ा हो और आपका स्टैंड ले

Image Source: instagram/kanganaranaut

तब कंगना ने कहा कि नहीं ऐसी तो कोई मित्रता नहीं है लेकिन सलमान बहुत कॉर्डियल हैं

Image Source: instagram/kanganaranaut/beingsalmankhan

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि न उन्होंने सलमान को दुख में फोन किया न सुख में कॉल किया

Image Source: instagram/kanganaranaut/beingsalmankhan

कंगना ने इंटरव्यू में आगे कहा कि उन्होंने कभी सलमान को नहीं आजमाया

Image Source: instagram/kanganaranaut

एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान ने उन्हें सुलतान और बजरंगी भाईजान फिल्म ऑफर किया था

Image Source: instagram/kanganaranaut

लेकिन कंगना ने फिल्म करने से मना कर दिया

Image Source: instagram/kanganaranaut