क्या तनु वेड्स मनु 3 में नहीं दिखेंगे माधवन?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: actormaddy

आर माधवन ने कहा उन्हें इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है



उन्होंने कहा मैंने अब तक कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनी है



माधवन ने कहा मेरे पास ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे ये पता चल कि मुझे बदला जा रहा है

Image Source: actormaddy

सूत्रों के मुताबिक कंगना इस बार ट्रिपल रोल करती हुई नजर आएंगी

Image Source: kanganaranaut

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है

Image Source: imdb

डायरेक्टर आनंद एल रॉय के मुताबिक जब हमारे पास एक मजबूत कहानी आ जाएगी हम शूट स्टार्ट कर देंगे

Image Source: aanandlrai

अब आर माधवन के रोल को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है

Image Source: cypplofficial

इस फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है

Image Source: imdb

इस खबर को सुनते ही फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं

Image Source: imdb