एक्ट्रेस से सरेआम शख्स ने कहा अपने कपड़े उतारो, हुआ ये हाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kangnasharma16

कंगना शर्मा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की

Image Source: @kangnasharma16

कंगना ने बताया कि एक एजेंसी के मालिक ने उन्हें बुलाया तो वो चली गईं

Image Source: @kangnasharma16

उन्होंने कहा कि तुम जानती हो ना कि कितना ग्लैमरस काम है

Image Source: @kangnasharma16

कंगना ने कहा कि हां लव मेकिंग सीन करना है

Image Source: @kangnasharma16

उन्होंने कहा कि ओरल सीन्स कर लोगी, कंगना ने कहा-कर लूंगी, इसके बाद शख्स ने एक्ट्रेस को कहा कि कुछ क्रेजी करके दिखाओ

Image Source: @kangnasharma16

कंगना ने उस दौरान फ्रॉक वाली ड्रेस पहनी थी, शख्स ने कहा कि अपना अंडरवियर उतारकर मेरे हाथ में दे दो

Image Source: @kangnasharma16

कंगना पहले शॉक्ड हुईं और कहा कि ये कौन सा तरीका है, इतने सारे लोगों के बीच तुम क्या बोल रहे हो

Image Source: @kangnasharma16

फिर शख्स से कंगना ने कहा कि रहपट तू यही खाएगा या फिर बाहर जाकर खाएगा

Image Source: @kangnasharma16

कंगना ने गुस्से में कहा कि ये जलती डिश तेरे मुंह पर मारूंगी, फिर शख्स की हवाईयां उड़ गई

Image Source: @kangnasharma16

उसके कहा कि प्लीज किसी को मत बताना

Image Source: @kangnasharma16