एक्ट्रेस चाहती थी स्क्रिप्ट बदलना, हुईं रिजेक्ट, अब हो रहा पछतावा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kajol

काजोल अपने हर किरदार में जान फूंक दिया करती हैं, अपने काम को लेकर भी वह बहुत सीरियस हैं

Image Source: @kajol

किरदार चुनने के लिए तो वह बहुत चूजी हैं, शायद यही वजह है कि वह अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट कर चुकी हैं

Image Source: @kajol

अगर काजोल को रोल ठीक नहीं लगता तो वह कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करतीं

Image Source: @kajol

आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में काजोल को करीना कपूर वाला रोल ऑफर हुआ था

Image Source: @kajol

लेकिन वह माधवन वाला रोल निभाना चाहती थीं

Image Source: @kajol

लेकिन उन्होंने कहा कि उसमें क्या है 3 इडियट्स में से एक इडियट लड़की नहीं हो सकती क्या

Image Source: @kajol

काजोल इस तरह मेकर्स की पूरी स्क्रिप्ट में ही बदलाव करवाना चाहती थीं

Image Source: @kajol

लेकिन ऐसा हो ना सका और मेकर्स ने काजोल का रोल करीना कपूर को दे दिया

Image Source: @kajol

इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था

Image Source: @kajol