कुमकुम फेम जूही परमार अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से तलाक ले चुकी हैं

जूही परमार ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत की है

जिसमें उन्होंने अपनी शादी टूटने पर बात की

उन्होंने कहा कि वो समय ना केवल उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था वो उन्हें काफी कुछ सिखा भी गया

यह मेरे जीवन का सबसे कठिन और सबसे सीखने वाला समय था

किसी रिश्ते को ख़त्म करना हर किसी के लिए कठिन हो सकता है

अगर मैंने सब ना देखा होगा तो कभी नहीं सीख पाती इसने मुझे एक मजबूत इंसान बनाया है

आज मैं हर उस बुरे समय के लिए आभारी हूं क्योंकि इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है

जूही परमार को टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल कुमकुम में कुमकुम का रोल निभाने के लिए जाना जाता है

वो बिग बॉस 5 की विनर भी हैं