ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी

उसके बाद से ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन के फैमिली की बहू बनी

ऐश्वर्या हमेशा अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और संस्कार को लेकर चर्चा में रहती हैं

फैंस भी ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में बेहद एक्साइटेड रहते हैं

ऐसे में चलिए बताते हैं वे अपने सास-ससुर को क्या कहकर बुलाती हैं

ऐश्वर्या अपने ससुर यानी अमिताभ को पा कहकर बुलाती हैं

वहीं अपनी सास जया को मां से पुकारती हैं

आराध्या बच्चन अमिताभ को दादा कहकर बुलाती हैं

जया अपनी लाडली पोती को स्ट्रॉबेरी बुलाती हैं

बता दें कि अमिताभ जया को देवी जी कहकर बुलाते हैं