इस वजह से जूही ने रचाई थी गुपचुप शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iamjuhichawla

जूही चावला ने बिजनेसमेन जय मेहता से सीक्रेट वेडिंग की थी

Image Source: insta-iamjuhichawla

लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की थी

Image Source: insta-iamjuhichawla

जूही ने बताया था कि उस वक्त मेरी मां की डेथ हो गई थी

Image Source: insta-iamjuhichawla

अगर किसी को भी पता चलता कि वो शादीशुदा है तो उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ती

Image Source: insta-iamjuhichawla

इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने पति जय की भी जमकर तारीफ की थी

Image Source: insta-iamjuhichawla

शादी को सीक्रेट रखने के सवाल पर जूही ने कहा उस वक्त ऐसा ही होता था

Image Source: insta-iamjuhichawla

उन्होंने बताया उस दौर में इंटरनेट, फोन, कैमरा नहीं था इसलिए सब छुपकर शादी करते थे

Image Source: insta-iamjuhichawla

एक्ट्रेस ने आगे कहा मां की मौत के बाद लग रहा था कि अब सब दरवाजे बंद हो जाएंगे

Image Source: insta-iamjuhichawla

जूही ने कहा जय की मां ने कहा तुम मेरी बेटी हो और बाहर जाकर काम करने की परमिशन दी थी

Image Source: insta-iamjuhichawla