सिर्फ छावा ही बना पाई बॉलीवुड के ये दो रिकॉर्ड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @vickykaushal09

छावा को रिलीज हुए 42 दिन पूरे हो चुके हैं

Image Source: @vickykaushal09

फिल्म ने एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं

Image Source: @vickykaushal09

हर रिकॉर्ड की बात करने लग गए तो बात लंबी हो जाएगी

Image Source: @vickykaushal09

फिलहाल सिर्फ उन दो रिकॉर्ड्स की बात करते हैं जो फिल्म ने पिछले एक हफ्ते में बनाए हैं

Image Source: @vickykaushal09

ये रिकॉर्ड इसलिए भी खास हैं क्योंकि सिर्फ शाहरुख की जवान को छोड़कर

Image Source: imdb

ऐसा कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई

Image Source: @vickykaushal09

सैक्निल्क के मुताबिक जवान ने 640.25 करोड़ कमाए हैं

Image Source: imdb

तो वहीं छावा ने अब तक 601.53 करोड़ के ऊपर कमाई की है

Image Source: @vickykaushal09

ऐसा करते ही छावा ने दो रिकॉर्ड बनाए

Image Source: @vickykaushal09

पहला रिकॉर्ड ये कि फिल्म सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई

Image Source: @vickykaushal09

दूसरा ये कि जवान के बाद ये दूसरी 600 करोड़ी बॉलीवुड फिल्म है

Image Source: @vickykaushal09