शेरवानी पहन अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे रेसलर जॉन सीना

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं

आज वो दिन है जब अनंत -राधिका जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधेंगे

कपल की शादी में देश और दुनिया की कई चर्चित हस्थियां शामिल हो रही हैं

पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना भी अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बनने पहुंचे हैं

इस दौरान जॉन के लुक को देख सभी की नजरें उनपर टिकी ही रह गईं

दरअसल शादी अटेंड करने रेसरल शेरवानी पहनकर पहुंचे हैं

इस दौरान उन्होंने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया

व्हाइट पैंट और लाइट ब्लू शेरवानी आउटफिट में जॉन सीना काफी हैंडसम लग रहे हैं

इस दौरान उन्होंने पेप्स को काफी पोज भी दिया फैंस उनके लुक पर खूब प्यार लुटा रहे हैं