दुल्हनियां राधिका को लेने बारात लेकर निकले अनंत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं

आज वो दिन है जब अनंत -राधिका जन्मों जन्मांतर के बंधन में बंधेंगे

इस खास अवसर पर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजवाया गया है

शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं

वहीं दूल्हे राजा अनंत अपनी दुल्हन राधिका को लेने एंटीलिया से वेडिंग वेन्यू जियो वर्ल्ड सेंटर निकल चुके हैं

इस दौरान एंटीलिया के बाहर जोरों शोरों से ढोल नगाड़े बजवाए गए

जहां फूलों की चादर से सजी अनंत की करोंड़ों की कार पर सभी की नजरें टीकी रह गई