ऐश्वर्या राय को सारी जिम्मेदारी सौंपना चाहती थीं जया? श्वेता बच्चन ने किया मना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

ऐश्वर्या राय भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हों लेकिन उनके चर्चे बने हुए हैं

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहों ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

उसी बीच अभिषेक-ऐश्वर्या किसी शादी में साथ नजर आए तो फैंस खुश हो गए

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या और उनके ससुराल वालों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

जब से अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के नाम कुछ प्रॉपर्टी की है ये खटास तभी से दिखी

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

इसी बीच करण जौहर के शो की एक क्लिप वायरल हो रही है

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

जिसके मुताबिक जया बहू ऐश्वर्या को घर की सारी जिम्मेदारी सौंपना चाहती थीं

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

लेकिन उस समय श्वेता बच्चन ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

जब आप पूरा एपिसोड देखेंगे तब समझेंगे कि श्वेता ने वैसा क्यों कहा था

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

दरअसल जब अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी हुई थी तभी वो एपिसोड आया था

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

करण ने जया से पूछा था कि बहू को सारी जिम्मेदारी कब सौंप रही हैं

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

इसपर जया बच्चन ने कहा कि वो सोच तो रही हैं जल्द ही ऐसा कर देंगी

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

तभी श्वेता ने उन्हें रोकते हुए कहा-ऐश अभी नई है चीजों को समझने में वक्त लगेगा

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

जैसे ही ऐश पूरी तरह से घर में ढल जाएंगी तो सबकुछ उन्हें ही संभालना है

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

ऐश्वर्या राय फैमिली से दूरी बनाकर रखने लगी हैं ये तो दिखता है

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

लेकिन पब्लिकली या किसी इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय कभी कुछ नहीं कहती हैं

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan

ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी के साथ पब्लिकली नजर आती हैं और खुश दिखती हैं

Image Source: Instagram/@aishwarya__bachchan