जब वाइफ और रीना रॉय के साथ टू टाइमिंग करते थे शत्रुघ्न सिन्हा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

एक समय था जब शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था

Image Source: Instagram/@onlybollywoodmasti

रीना रॉय के साथ अफेयर के बीच ही 1980 में पूनम से शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी कर ली थी

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial

80 के दशक में रीना और शत्रुघ्न सिन्हा हिट फिल्में देने के साथ रिलेशनशिप में भी थे

Image Source: IMDb

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब एनिथिन बट खामोश में इसका जिक्र किया

Image Source: IMDb

इसमें उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी रीना उनके मन से नहीं जा पा रही थीं

Image Source: IMDb

घरवालों ने पूनम को पसंद कर लिया था और उन्हें रीना पसंद थीं तो कंफ्यूजन थी

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial

लेकिन एक्टर ने घरवालों की बात मानी लेकिन शादी के बाद रीना से मिलते रहे

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial

शुरुआत में पूनम को बहुत परेशानी होती थी लेकिन वो कुछ कहती नहीं थीं

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी किताब में लिखा कि बाद में उन्हें रियलाइज हुआ

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial

किसी का दिल तो टूटना था इसलिए उन्होंने रीना से ब्रेकअप कर लिया

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial

पूनम के साथ पूरी तरह से समर्पित हुए और बाद में उनके बच्चे हुए

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial

पूनम ने एक शो में खुद बताया था कि वो उनके मन में काफी समय तक रहीं

Image Source: IMDb

अब पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा काफी सालों से साथ हैं और खुश हैं

Image Source: Instagram/@shatrughansinhaofficial