शराब के नशे में डूबा रहता था ये स्टार, एक बार में पी जाता था 18 बोतल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

जावेद अख्तर एक समय पर शराब के बहुत बड़े शौकीन थे

Image Source: acapellaproductionsofficial

वह अक्सर शराब के नशे में डूबे रहते थे

Image Source: imdb

उन्होंने खुद बताया है कि उनका नशे की ओर झुकाव बहुत ज्यादा था

Image Source: imdb

एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया कि शराब की वजह से उनकी पहली शादी हनी ईरानी संग टूट गई थी

Image Source: imdb

जावेद अख्तर एक बार में 18 बोतल बीयर तक पी जाते थे

Image Source: imdb

उन्हें इस आदत की लत लग गई थी जो उनकी सेहत और जिंदगी को नुकसान पहुंचा रही थी

Image Source: imdb

यह दौर उनके करियर और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए मुश्किल भरा था

Image Source: imdb

बाद में उन्होंने खुद को संभाला और नशे से दूरी बनाई

Image Source: imdb

जावेद अख्तर ने कहा कि उन्होंने 31 जुलाई 1991 को आखिरी बार शराब पी थी

Image Source: imdb

अब वह इस बारे में खुलकर बात करते हैं ताकि दूसरे लोग इससे कुछ सीख सकें

Image Source: imdb