पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे शाहिद कपूर का सफर किसी आउटसाइडर से कम नहीं था

शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी

उन्होंने ताल और दिल तो पागल है में लीड एक्टर्स के पीछे खड़े होकर डांस किया था

एक्टर ने साल 2003 में फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड डेब्यू किया था

शाहिद कपूर साल 2004 की फिल्म फिदा में नजर आए थे

फिदा से शुरू हुआ शाहिद कपूर की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला 5 फिल्मों तक चला था

इसके बाद शाहिद कपूर का करियर डगमगाने लगा था

फिल्म 36 चाइना टाउन ने उनके डगमगाते करियर को सहारा दिया

शाहिद कपूर के करियर में विवाह,पद्मावत,जब वी मेट,कबीर सिंह जैसी फिल्में मील का पत्थर साबित हुई हैं

इन फिल्मों ने शाहिद के करियर को रफ्तार दी और इस मुकाम तक पहुंचे हैं