ISPL की ओपनिंग सेरेमनी में अभिषेक से लेकर सचिन रहे मौजूद, इन स्टार्स ने मचाया धमाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग आज 26 जनवरी से शुरू हो गया है

Image Source: @manavmanglani

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने हिस्सा लिया

Image Source: @manavmanglani

वहीं जैकलिन फर्नांडीस ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया

Image Source: @manavmanglani

क्रिकेटर सचिन तेंदुल्कर भी इस ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे

Image Source: @manavmanglani

अभिषेक और सचिन के अलावा साउथ को सुपर स्टार सूर्या भी इस सेरेमनी में नजर आए

Image Source: @manavmanglani

साथ ही कृष्णा अभिषेक और किकु शारदा ने अपने एक्ट से लोगों का खूब मनोरंजन किया

Image Source: @manavmanglani

कृष्णा पुष्पा बने थे तो वहीं किकु ने श्रीवल्ली का गेटअप पहना हुआ था

Image Source: @manavmanglani

बता दें कि ये लीग 15 फरवरी तक चलेगी

Image Source: @manavmanglani

इस टूर्नामेंट को ठाणे के मशहूर दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में आयोजित किया गया है

Image Source: @manavmanglani