प्रीति जिंटा के बच्चे करते हैं इस धर्म को फॉलो, जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/realpz

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनक से शादी की थी

Image Source: insta/realpz

शादी के बाद वे अमेरिका शिफ्ट हो गईं

Image Source: insta/realpz

उनके दो जुड़वां बच्चे हैं जिन्हें वे कैमरे की नजर से बचाकर रखती हैं

Image Source: insta/realpz

हाल ही में एक्स पर एक फैन ने उनके बच्चों के धर्म को लेकर सवाल किया

Image Source: insta/realpz

ऐसे में प्रीति ने बताया कि वो अपने बच्चों को हिंदू धर्म के हिसाब से पाल रही हैं

Image Source: insta/realpz

प्रीति ने लिखा- विदेश में रहने के बाद मैं ये चाहती हूं की मेरे बच्चे ये ना भूलें की वे आधे भारतीय हैं

Image Source: insta/realpz

उन्होंने आगे बताया- बच्चों के पिता नास्तिक हैं इसलिए हम उन्हें हिंदू धर्म के बारे में बताते हैं

Image Source: insta/realpz

बता दें प्रीति जिंटा आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन भी हैं

Image Source: insta/realpz

इन दिनों उन्हें स्टेडियम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते देखा जा सकता है

Image Source: insta/realpz