75 रुपये से 2900 करोड़ तक का सफर, जानें बॉलीवुड के सुल्तान की दमदार कहानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/salmankhan

सलमान खान ने अपनी मेहनत, जुनून और डेडीकेशन से खूब नाम और पैसा कमाया है

Image Source: insta/salmankhan

लेकिन एक्टर की पहली सैलरी सिर्फ 75 रुपए थी, जो उन्हें बैकग्राउंड डांसर के रूप में मिली थी

Image Source: insta/salmankhan

उनकी दूसरी कमाई 750 रुपए थी, जो उन्होंने कैंपा कोला ऐड से कमाई थी

Image Source: insta/salmankhan

सलमान की पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' (1988) मथी, जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था

Image Source: insta/salmankhan

लीड एक्टर के तौर पर उन्हें पहली कामयाबी 1989 में 'मैंने प्यार किया' से मिली

Image Source: insta/salmankhan

75 रुपए से अपना करियर शुरू करने वाले सलमान की नेटवर्थ आज 2,900 करोड़ रुपए है

Image Source: insta/salmankhan

वो एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की फीस और मुनाफे में भी हिस्सा लेते हैं

Image Source: insta/salmankhan

सलमान के पास गैलेक्सी अपार्टमेंट (मुंबई), अर्पिता फार्महाउस (पनवेल), दुबई और गोराई में घर हैं

Image Source: insta/salmankhan

उन्होंने 'बीइंग ह्यूमन' नाम का चैरिटी ब्रांड शुरू किया, जो सोशल वर्क के लिए डेडीकेटेड है

Image Source: insta/salmankhan