कहो ना प्यार है की शूटिंग के दौरान क्यों उदास रहते थे ऋतिक रोशन, सामने आई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagarm/hrithikroshan

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री द रोशंस में ऋतिक की मां ने बेटे और पिता की तकरार के बारे में बताया है

Image Source: instagarm/hrithikroshan

पिंकी रोशन ने बताया कि फिल्म कहो न प्यार है के दौरान ऋतिक थोड़ा उदास लगता था

Image Source: instagarm/hrithikroshan

पिंकी ने आगे कहा कि ऋतिक को लगता था की उनके पिता ने वो शॉट ठीक नहीं लिया है

Image Source: instagarm/hrithikroshan

इस बात पर पिंकी और राकेश रोशन के बीच बहस हो जाती थी और कहती थीं की वो ऋतिक की बात क्यों नहीं सुनते

Image Source: instagarm/rakesh_roshan9

तब राकेश रोशन कहते थे कि उसको कुछ नहीं पता है डायरेक्टर मैं हूं पिक्चर मुझे बनानी आती है

Image Source: instagarm/rakesh_roshan9

ऋतिक इस बात से थोड़ा परेशान रहते थे लकिन बाद में अपने पिता की बात पर एग्री हो जाते थे

Image Source: instagarm/hrithikroshan

डॉक्यूमेंट्री में राकेश ने भी बताया है कि सेट पर अक्सर शॉट को लेकर दोनों के बीच बहस होती थी

Image Source: instagarm/rakesh_roshan9

ऋतिक रोशन कहते थे कि पापा मैं ऐसा करता हूं तब राकेश कहते थे नहीं अच्छा नहीं लगेगा ऐसा करो

Image Source: instagarm/hrithikroshan

बता दें कि फिल्म कहो न प्यार है को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं

Image Source: imdb