कहां से करोड़ों कमाते हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान?

शाहरुख खान के बच्चे भी उनकी तरह कामयाबी की राह पर चल पड़े हैं

Image Source: PTI

एक तरफ उनकी बेटी सुहाना खान एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं

Image Source: Suhana Khan Instagram

दूसरी तरफ किंग खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी बेशुमार दौलत के मालिक बन गए हैं

Image Source: Aryan Khan Fans Instagram

आर्यन खान बिना फिल्मों में आए ही करोड़ों कमा रहे हैं

Image Source: Aryan Khan Instagram

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 साल के आर्यन की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए है

Image Source: Aryan Khan Instagram

क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया से बाहर रहकर भी आर्यन कहां से कमाई कर रहे हैं?

Image Source: Aryan Khan Instagram

दरअसल आर्यन अपना क्लोथिंग ब्रांड D’YAVOL चलाते हैं

Image Source: Aryan Khan Instagram

आर्यन नीदरलैंड की वोडका कंपनी स्लैब वेंचर्स के को-ओनर भी हैं

Image Source: Aryan Khan Instagram

इन ब्रांड्स से आर्यन हर साल मोटी रकम कमाते हैं

Image Source: PTI

आर्यन ने दिल्ली के पंचशील पार्क में 37 करोड़ की प्रॉपर्टी में भी इंवेस्टमेंट की है

Image Source: PTI

आर्यन एक ऑडी ए6, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू 730 एलडी जैसी गाड़ियों के मालिक हैं

Image Source: Aryan Khan Instagram

बता दें इस आर्यन साल बतौर डायरेक्टर फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं

Image Source: Aryan Khan Instagram