साजिद खान का चौंकाने वाला खुलासा- अब हमारे पास हीरो बहुत कम बचे हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: LifeofLimbachiyaa

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान ने कई बेहतरीन फिल्में दी है

Image Source: aslisajidkhan

सजिद ने 'हे बेबी', 'हाउसफुल 1 और 2' जैसी फिल्में बनाईं है

लेकिन वही साजिद अपने बयानों के वजह से भी चर्चा में रहते है

Image Source: aslisajidkhan

दरअसल हाल ही में साजिद भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे

Image Source: LifeofLimbachiyaa

वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने कहा-पहले के जमाने में जो हीरो होते थे

Image Source: aslisajidkhan

उनकी लाइफस्टाइल बहुत मजेदार और शानदार होती थी लेकिन अब के दौर में चीजें बदल गई हैं

Image Source: LifeofLimbachiyaa

साजिद ने आगे कहा, अब हीरो नहीं हैं, सिर्फ लीड्स हैं पहले जो हीरो होते थे, अब वो सिर्फ फिल्म के लीड बनकर रह गए हैं

Image Source: aslisajidkhan

आज हमारे पास बहुत कम असली हीरो बचे हैं

Image Source: aslisajidkhan

क्योंकि आजकल कोई भी फिल्म कर सकता है क्योंकि हीरो की वैल्यू कम हो गई है

Image Source: aslisajidkhan